भाजपा प्रत्याशी का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस

जांजगीर-चाम्पा: जिले के नवागढ़ नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा की अधिकृत पार्षद प्रत्याशी सीमा दिवाकर का दुखद निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, 25 दिन पहले ऑपरेशन के जरिए उनका प्रसव हुआ था, जिसके बाद टांकों में सूजन आने से उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
निकाय चुनाव की प्रक्रिया जारी
प्रदेश में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के तहत 11 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 15 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
प्रचार और आचार संहिता संबंधी दिशानिर्देश
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 9 फरवरी की रात 12 बजे से चुनाव प्रचार पूरी तरह बंद हो जाएगा। इसके अलावा, 9 फरवरी को सुबह 10 बजे के बाद किसी भी सभा या कार्यक्रम में स्पीकर के उपयोग के लिए प्रशासन की अनुमति अनिवार्य होगी।







