जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” पर मतदाताओं को किया जागरूक

kkbnews:- बेमेतरा 25 जनवरी 2025:- बृजेन्द्र कुमार शास्त्री, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मागर्दर्शन एवं श्रीमती निधि शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा की उपस्थिति में आज 25 जनवरी 2025 “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” का आयोजन किया गया। उक्त दिवस के अवसर पर कृषि महाविद्यालय ढोलिया, जिला बेमेतरा (छ०ग०) में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर छात्राओं को उक्त दिवस के अवसर पर सचिव, श्रीमती निधि शर्मा द्वारा विशेष दिवस के अवसर कहां गया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य भारत में चुनावों के प्रति नागरिकों की भागीदारी को बढ़ाना और लोकतंत्र को मजबूत करना है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरूआत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2011 को शुरूआत किया गया था। मतदाताओं को मतदान के अधिकार और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिए, इसके जरिए लोगों में चुनावी प्रकिया के प्रति जिम्मेदारी और संवदेनशीलता को बढ़ावा मिलता है। इसके अतिरिक्त पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, हिट एण्ड रन योजना, गर्भ का चिकित्सकीय समापन अधिनियम 1971 एवं आगामी लोक अदालत 08 मार्च 2025 के संबंध में भी जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में न्यायाधीश, सुश्री श्रुति साहू द्वारा विद्यार्थियों को प्रश्नोत्तरी के जरिये विशेष दिवस को समझाया व सुश्री सार्विका चतुर्वेदी द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट, पाक्सों एक्ट के संबंध में भी जानकारी दी। श्री दिनेश तिवारी चीफ, एलएडीसी, श्री मोतीलाल वर्मा डिप्टी चीफ, एलएडीसी, सुश्री गीता दास असिस्टेंट, एलएडीसी, श्री अमन दुबे असिस्टेंट, एलएडीसी, बेमेतरा द्वारा भी विशेष दिवस पर कहां गया कि मतदान करना अपना अधिकार है साथ ही साथ किसी प्रलोभन में ना आकर जनता के हित में कार्य करने वाले उम्मीद्वार का चयन करना हमारा कर्तव्य है। उक्त कार्यकम में संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ. उमेश कुमार ध्रुव, डॉ. टी.डी. साहू, समस्त सहायक प्राध्यापक व छात्र-छात्राएँ एवं प्राधिकरण के पैरालिगल वालेंटियर्स (अधिकार मित्र) की उपस्थिति रही।







