चयनित डिशपाल साहू को पूर्व सैनिक एवं शाश्वत नगर वासियों ने किया सम्मानित

kkbnews:-सी आई एफ एस में चयनित डिशपाल साहू को पूर्व सैनिक एवं शाश्वत नगर वासियों ने किया सम्मानित अखिल भारतीय पूर्व सैनिक एवं शाश्वत नगर वासियों द्वारा सी आई एफ एस में चयनित डिशपाल साहू को आज ट्रैनिंग में जाने के पूर्व सम्मान समारोह का आयोजन शाश्वत नगर के ट्रैनिंग स्थल गार्डन में किया गया था । सम्मान समारोह प्रमुख रूप से अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद द्वारा निःशुल्क ट्रैनिंग देकर आसपास बच्चों को देश सेवा एवं बेरोजगार बच्चों को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद द्वारा लगातार किया जा रहा हैं जो बहुत ही सराहनीय हैं ट्रैनिंग सेंटर से अभी तक तीन बच्चों का सलेक्शन हो चुका है। श्रीमती मंजूलता छोटेलाल साहू द्वारा डिशपाल के चयनित होने पर ख़ुशी जाहिर कर शाल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री चंद्रहास निर्मलकर जी, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद रायपुर के अध्यक्ष खेमचंद निषाद , प्रशिक्षक एवं पूर्व सैनिक श्री गज़मोहन साहू, पूर्व सैनिक श्री, डी पी पटेल , पूर्व सैनिक श्री रोहित साहू पूर्व सैनिक भागीरथी साहू पूर्व सैनिक श्री तुकेश मानिकपुरी कॉलोनी के अध्यक्ष छोटेलाल साहू पूर्व सैनिक श्री, राम विशाल साहू लोकेश साहू अशोक टंडन, विनोद साहू, ताम सिंह ठाकरे श्रवण सिंह चौहान, राजेंद्र अग्रवाल संजय गिरी अनिल तिवारी, राजेंद्र पटेल, मिथलेश शुक्ला, पांडु राम उनके माता पिता सहित गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।







