KKR की जीत पर बॉलीवुड ने लुटाया प्यार, प्रीति जिंटा, रणवीर सिंह समेत इन सितारों ने दी Shahrukh Khan को बधाई
फाइनल मैच में शाहरुख की पूरी फैमिली मौजूद थी। कई बॉलीवुड स्टार्स भी मौजूद रहे। अब सभी सितारे शाहरुख को बधाई दे रहे हैं।

HIGHLIGHTS
- यह मैच चेन्नई के एएम चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित किया गया था।
- बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर केकेआर को बधाई दी है।
- क्रिकेटर्स ने भी शाहरुख और उनकी टीम को बधाई दी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Celebs congratulated Shahrukh Khan: IPL 2024 के फाइनल मैच में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद ने हरा दिया है। शाहरुख की टीम ने बड़ी ही आसानी से सनराइजर्स हैदराबाद को हराया है। यह मैच चेन्नई के एएम चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित किया गया था। फाइनल मैच में शाहरुख की पूरी फैमिली मौजूद थी। पत्नी गौरी खान, बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान भी इस दौरान नजर आए। इतना ही नहीं, कई बॉलीवुड स्टार्स भी मौजूद रहे। अब सभी सितारे शाहरुख को बधाई दे रहे हैं।

शाहरुख और KKR को खूब मिल रही बधाई
बता दें कि प्रीति जिंटा और रणवीर सिंह समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया पर केकेआर और शाहरुख खान को बधाई दी है। रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर शाहरुख को टैग किया है।

इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “गौरवशाली अभियान के लिए बधाई। वहीं, कार्तिक आर्यन ने भी इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर करते हुए, लिखा, चैंपियंस को बधाई।”

फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी शाहरुख और उनकी टीम को बधाई दी है। उन्होंने शाहरुख के सिग्नेचर पोज के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा, “भाई की जीत @iplt20 की ट्राॅफी मिल गई। बधाई हो। लव यू भाई।”
क्रिकेटर्स ने भी दी बधाई
एक्ट्रेस और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स को-ओनर प्रीति जिंटा ने भी अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, “ऐसी अविश्वसनीय जीत और आपके तीसरे आईपीएल खिताब के लिए बधाई @KKRiders @iamsrk @iam_juhi ❤️ हार्ड लक @SunRisers। आप लोग पूरे टूर्नामेंट में बहुत अच्छे थे।” एक्टर्स के साथ-साथ क्रिकेटर्स ने भी शाहरुख और उनकी टीम को बधाई दी है। इनमें श्रेयस अय्यर, सुरेश रैना, युवराज सिंह शामिल है।







