राधिका मर्चेंट और Anant Ambani के प्री-वेडिंग फंक्शन्स में शामिल होंगे ये सितारे, पढ़िए शादी से जुड़ी डिटेल

HIGHLIGHTS
- अनंत और राधिका की शादी की रस्में 1 मार्च 2024 से शुरू होंगे।
- विजुअल आर्टिस्ट्री और स्पेशल डांस परफॉर्मेंस होंगी।
- इंटरनेशनल स्टार्स भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, इंदौर। Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स अंबानी परिवार के होमटाउन जामनगर में होस्ट किए जाएंगे। इसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी शामिल होने वाले हैं। बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में 1 मार्च 2024 से शुरू होने जा रही हैं। कपल की शादी में कौन-कौन से सितारे शामिल होंगे और कौन से फंक्शन्स होंगे, इसकी लिस्ट हम आपको बताने जा रहे हैं।
.jpg)
इंटरनेशनल सितारे करेंगे परफॉर्म
राधिका और अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन्स अंबानी परिवार के होमटाउन जामनगर में आलीशान मेंशन में आयोजित किए जाएंगे। भारतीय परंपरा के अनुसार सभी रीति-रिवाज किए जाएंगे। फंक्शन में डांस, म्यूजिक, कार्निवल फन, विजुअल आर्टिस्ट्री और स्पेशल डांस परफॉर्मेंस होंगी। इतना ही नहीं, एक साइनिंग सेरेमनी भी होस्ट की जाएगी, जो कि जामनगर टाउनशिप मंदिर कॉम्प्लेक्स में होगी। इन प्री-वेडिंग फंक्शन्स में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज रंग जमाते दिखाई देंगे। इंटरनेशनल स्टार्स भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे। बारबेडियन रिकॉर्डिंग आर्टिस्ट रिहाना और अमेरिकन इल्यूनिस्ट डेविड ब्लेन भी परफॉर्म करेंगे।
.jpg)
ये बाॅलीवुड स्टार्स होंगे शामिल
बॉलीवुड सिंगर्स अरिजीत सिंग, अजय-अतुल और दिलजीत दोसांझ भी इन फंक्शन्स में चार चांद लगाते दिखेंगे। अंबानी परिवार के छोटे बेटे के प्री-वेडिंग फंक्शन्स में बिजनेस, राजनीति, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट से जुड़े कई सितारे शामिल होंगे। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, काजोल, ऐश्वर्या राय, रजनीकांत, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, सैफ अली खान, रणवीर सिंह, चंकी पांडे, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट जैसे सितारे भी शिरकत करेंगे।







