नई दिल्ली। Rahul Navin: भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी राहुल नवीन को प्रवर्तन निदेशालय के प्रभारी निदेशक के तौर पर नियुक्त किया गया। 1993 बैच के अधिकारी राहुल फिलहाल ED में स्पेशल डायरेक्टर के पद पर थे। उन्हें नियमित निदेशक की नियुक्त तक ये जिम्मेदारी दी गई है। मौजूदा ईडी निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो गया।
नियुक्ति के बाद राहुल नवीन केंद्रीय जांच एजेंसी के सबसे सीनियर अधिकारी बन गए हैं। उन्होंने ED मुख्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में भी सेवाएं दी हैं। शुक्रवार को जारी हुए आदेश में कहा गया कि 15 सितंबर 2023 को प्रवर्तन निदेशक के रूप में संजय मिश्रा का कार्यकाल समाप्त होता है।
सुप्रीम कोर्ट ने 15 सितंबर तक दिया था कार्यकाल का विस्तार
जुलाई में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी प्रमुख संजय मिश्रा को 15 सितंबर तक कार्यकाल का विस्तार दिया था, लेकिन अब आगे विस्तार नहीं होगा। संजय मिश्रा को 19 नवंबर 2018 को दो साल के लिए ईडी निदेशक नियुक्त किया गया था। उन्हें नवंबर 2020 में पद से हटना था, लेकिन कार्यकाल खत्म होने से पहले केंद्र ने उनके कार्यकाल बढ़ाकर तीन साल कर दिया था। संजय का कार्यकाल 18 नवंबर 2023 को खत्म होना था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एक्सटेंशन के आदेश को रद्द कर दिया।