सावधान! WhatsApp ने किया बड़ा बदलाव, अब नहीं ले पाएंगे फोटो-वीडियो का स्क्रीनशॉट

You will not be able to take screenshot of photo-video on WhatsApp

ऑटो एंड टेक डेस्क: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर व्यू वनंस मैसेज के रूप में भेजी गई फोटो और वीडियो का स्क्रीनशॉट (Screenshot Block) नहीं लिया जा सकेगा. सिर्फ इतना ही नहीं, पता चला है कि कंपनी बिजनेस यूजर्स के लिए ऑप्शनल सब्सक्रिप्शन WhatsApp Premium को भी ऐप में जोड़ने को लेकर काम कर रही है.
बता दें कि इस फीचर को फिलहाल चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है, बीटा टेस्टर गूगल प्ले स्टोर से ऐप को इंस्टॉल कर चुके हैं. बता दें कि इस फीचर के आने से पहले यानी अभी अगर आप किसी को भी व्यू वनंस फीचर की मदद से कोई भी तस्वीर या फिर वीडियो सेंड करते हैं तो सामने वाला व्यक्ति उस फोटो या फिर वीडियो का स्क्रीनशॉट खींच सकता है. अगर कोई भी थर्ड-पार्टी एक्सटेंशन का भी इस्तेमाल करता है तो भी इस स्थिति में तस्वीर ब्लैक हो जाएगी.





