आमना शरीफ ने क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट पहन जंगल में दिए किलर पोज़

1/7टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर सुर्खियों में हैं। इन हालिया शेयर की गई तस्वीरों में आमना शरीफ बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आ रहीं हैं, जिन्हें देख फैन्स मदहोश हो रहे हैं। (Photo-Instagram)
2/7इन तस्वीरों में आमना शरीफ बेज़ कलर के क्रॉप टॉप और वेट वाली लॉन्ग स्कर्ट में बेहद हॉट एंड सिज़लिंग नजर आ रहीं हैं। (Photo-Instagram)
3/7फोटोज़ में आमना शरीफ ने अपने बालों को खुला छोड़ा है और वो मिनिमल मेकअप लुक में भी बला की हसीन नजर आ रहीं हैं। (Photo-Instagram)
4/7बैकग्राउंड देखकर लग रहा हैं कि आमना ने ये फोटोशूट किसी जंगल में करवाया है, जहां उनके बैकग्राउंड में पेड़ और झाड़ियां नजर आ रहीं हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आमना ने इन्हें कैप्शन दिया – जंगल में…। (Photo-Instagram)
5/7आमना शरीफ ने अपने इस लुक को गोल्डन स्टेटमेंट हूप ईयररिंग्स और ब्रेसलेट के साथ कम्प्लीट किया, जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहे हैं। (Photo-Instagram)
6/7आपको बता दें कि आमना शरीफ ने कई टीवी शोज़ के अलावा वेब सीरीज़ और म्यूज़िक वीडियोज़ में भी काम किया है। (Photo-Instagram)
7/7सोशल मीडिया पर आमना शरीफ की ये तस्वीरें आते ही वायरल हो गई हैं, जिन पर फैन्स स्टनिंग, लुकिंग प्रिटी, हॉट, फ्लॉलेस, क्वीन और लव यू जैसे हजारों कमेंट्स कर रहे हैं। (Photo-Instagram)







