नांदल, झूलती बिजली तार के जद में आया ट्राली पैरा जलकर खाक

बेमेतरा : निकट ग्राम खपरी में बुधवार को किसान मेला राम कुर्रे खेत से ट्रेक्टर ट्राली में पैरा लेकर आ रहे थे, मुख्य मार्ग नवागढ़ बेमेतरा मार्ग में ट्रेक्टर पहुंचते ही ट्राली लटकते बिजली तार के जद में आया और शार्ट सर्किट से आग लग गई, फायर ब्रिगेड की उम्मीद छोङकर किसान ने गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया और ट्राली को बचाने में सफलता हासिल किया, ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे लटकते तार से किसी दिन टूरिस्ट बस में हादसा न हो जाए क्योंकि स्लीपर कोच वाली अधिक ऊंचाई की बस इस मार्ग से गुजरती हैं l







