किरन्दुल में की जा रहीं हैं आवारा कुत्तों का एंटी रेबीज वैक्सीनेशन

किरन्दुल : दंतेवाड़ा जिले के सभी नगरीय निकाय में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा जानवरों से होने वाले संक्रमणों की रोकथाम उद्देश्य से आवारा कुत्तों का व्यापक एंटी रेबीज वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया हैं।इस क्रम में किरंदुल में नगर पालिका और पशु चिकित्सालय विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अभियान को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। नगर पालिका किरंदुल के विभिन्न वार्डों में घूम घूम कर टीम द्वारा सोमवार तक 50 कुत्तों का सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन किया गया।साथ ही प्रतिदिन 15 से 20 आवारा कुत्तों को पकड़ने और पकड़कर उन्हें सुनसुरक्षित तरीके से उन्हें एंटी रेबीज वैक्सीनेशन लगाई जा रही हैं।मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशिभूषण महापात्र ने बताया कि अभियान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कुत्तों से फैलने वाले घातक बीमारियों के रोकथाम के लिए आवश्यक हैं।उन्होंने कहा कि लगातार वैक्सीनेशन से शहर में एक सुरक्षित माहौल बनाया जा सकेगा।







