प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की प्रगति तेज करने कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक

बेमेतरा :  कलेक्टर रणबीर शर्मा के स्पष्ट निर्देशों एवं सतत मॉनिटरिंग के तहत आज जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। इस समीक्षा बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज ने की, जिसमें जिले के सभी विकासखंडों के आवास मित्र, रोजगार सहायक, तथा संबंधित पंचायत सचिव शामिल हुए। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर अपूर्ण एवं अप्रारंभ आवासों की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। अपर कलेक्टर ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के सभी अप्रारंभ आवासों को आगामी 15 दिनों के भीतर हर हाल में प्रारंभ कराया जाए, ताकि जिले की समग्र प्रगति समय सीमा के अनुरूप सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, केंद्र एवं राज्य सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, और इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, विलंब या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। योजनांतर्गत कम प्रगति वाले ग्राम पंचायतो के विरुद्ध सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

जिले की वर्तमान स्थिति
वित्तीय वर्ष 2024–25 में जिले को कुल 24,722 आवास स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 17,504 आवास पूर्ण किए जा चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2025–26 में अब तक 4,669 नए आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिन्हें शीघ्रता से निर्माण प्रारंभ कराने हेतु सभी ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान यह भी कहा गया कि प्रत्येक आवास मित्र एवं रोजगार सहायक अपने–अपने क्षेत्र में नियमित रूप से स्थल निरीक्षण करें, लाभार्थियों से संपर्क स्थापित करें, तकनीकी अड़चनों का त्वरित समाधान कराएं तथा प्रगति रिपोर्ट प्रतिदिन अपडेट करें। अपर कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले के सभी स्वीकृत आवासों को 31 मार्च 2026 तक शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके लिए विभागीय अधिकारी, पंचायत स्तर के कार्मिक और तकनीकी स्टाफ समन्वित रूप से कार्य करेंगे। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा योजनाओं की निगरानी को और अधिक मजबूत किया जा रहा है तथा हर स्तर पर पारदर्शी, जवाबदेह और समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। प्रशासन का उद्देश्य यह है कि अधिक से अधिक पात्र परिवारों को समय पर पक्का एवं सुरक्षित आवास उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर में परिवर्तन लाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button