जनपद अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी ने मदाड़ी आश्रम शाला का किया औचक निरीक्षण

किरंदुल : ग्राम पंचायत मदाड़ी की आश्रम शाला का कुआकोंडा जनपद अध्यक्ष सुकालू मुड़ामी ने शुक्रवार औचक निरीक्षण किया और बच्चों के बीच समय बिताया।जनपद अध्यक्ष ने बच्चों से पढ़ाई-लिखाई से जुड़े सवाल पूछे।बच्चों ने भी पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब देकर सबका दिल जीत लिया।साथ ही बच्चों की सेहत से कोई समझौता न हो,इसके लिए रसोई और भोजन की गुणवत्ता की बारीकी से जाँच की गई।इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को मुड़ामी द्वारा स्कूली बैग वितरित किए।नए बैग पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर आश्रम अधीक्षक सरोज माँझी और समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।जनपद अध्यक्ष ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।







