आयुक्त दुर्ग संभाग का एक दिवसीय बेमेतरा दौरा ,धान खरीदी व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

बेमेतरा : आज दुर्ग संभाग के आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने जिले के एक दिवसीय प्रवास पर बेमेतरा पहुँचकर धान खरीदी व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा स्वयं उनके साथ मौजूद रहे और विभिन्न खरीदी केंद्रों में व्यवस्थाओं की समीक्षा में सहभागिता की।
बिजाभाट धान उपार्जन केंद्र में पहुंचकर की गई विस्तृत जांच
निरीक्षण के दौरान आयुक्त एवं कलेक्टर ने बिजाभाट धान उपार्जन केंद्र का भ्रमण किया, जहाँ किसानों द्वारा लाए जा रहे धान, उसकी गुणवत्ता तथा खरीदी की समग्र प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया गया। आयुक्त ने स्वयं मॉइस्चर मशीन का उपयोग कर धान का मॉइस्चर स्तर चेक किया और यह सुनिश्चित किया कि धान खरीदी नियमानुसार और पारदर्शी तरीके से हो रही है। उन्होंने समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि परिसर में पर्याप्त स्पेस बनाया जाए ताकि किसानों को धान रखने में किसी प्रकार की असुविधा न हो, कतार व्यवस्था, तुलाई प्रक्रिया और भंडारण प्रबंधन सुचारू रूप से संचालित हों, किसानों के लिए पानी, शेड, बैठने की व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित की जाएँ, किसानों से सीधी बातचीत, ली खरीदी प्रक्रिया की वास्तविक जानकारी आयुक्त राठौर ने केंद्र में उपस्थित किसानों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर उनकी समस्या, सुझाव एवं खरीदी से जुड़ी स्थितियों की जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि खरीदी प्रक्रिया में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही? टोकन समय पर मिल रहे हैं या नहीं? तुलाई एवं भुगतान व्यवस्था से किसान संतुष्ट हैं या नहीं? किसानों ने प्रशासन के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए बताया कि खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री प्रकाश भारद्वाज, कृषि, खाद्य एवं मार्कफेड के अधिकारी, समिति प्रबंधक तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी को आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को किसी भी स्थिति में परेशानी न होने पाए तथा खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। आयुक्त का यह निरीक्षण जिले में धान खरीदी की व्यवस्था को और अधिक मजबूत, पारदर्शी और किसान हितैषी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
जिले में धान खरीदी की प्रगति पर विशेष फोकस
जिले में धान खरीदी सीजन आरंभ होने के बाद से प्रशासन द्वारा सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है। अब तक अधिकांश धान उपार्जन केंद्रों में खरीदी सुचारू रूप से जारी है। किसानों को टोकन जारी करने की प्रक्रिया को और बेहतर एवं समयबद्ध बनाया गया है, ताकि किसी प्रकार की भीड़ या देरी की स्थिति न बने। तुलाई के लिए पर्याप्त मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। मार्कफेड और खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा केंद्रवार धान उठाव की प्रगति पर प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है, जिससे खरीदी केंद्रों में जगह की उपलब्धता बनी रहे। प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले में आने वाले दिनों में खरीदी की गति और बढ़े तथा किसानों को बिना किसी प्रतीक्षा के अपनी उपज विक्रय करने की सुविधा मिले।







