एनएमडीसी सीएमडी अमिताभ मुख़र्जी ने किरन्दुल में नवनिर्मित भव्य शिव मंदिर और 10 मंजिला टावर का किया लोकार्पण

किरंदुल : एनएमडीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सीएमडी अमिताभ मुख़र्जी दो दिवसीय प्रवास पर किरंदुल पहुंचे। मंगलवार को उन्होंने कैलाश नगर स्थित 60 वर्ष से अधिक प्राचीन शिव मंदिर का भव्य नवनिर्माण कार्य पूरा होने के बाद विधिवत लोकार्पण किया और पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। यह ऐतिहासिक शिव मंदिर किरंदुल क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है।मंदिर का विशाल शिवलिंग आज भी मूल एवं प्राचीन है, लेकिन एनएमडीसी किरंदुल आयरन ओर परियोजना ने मंदिर परिसर का संपूर्ण जीर्णोद्धार कराया है। आंध्र प्रदेश से विशेष रूप से बुलाए गए कुशल शिल्पकारों की टीम ने अंकिता कंस्ट्रक्शन (ठेकेदार रविंद्र सोनी) के नेतृत्व में अत्यंत सुंदर और भव्य नवनिर्माण कार्य पूरा किया है।
नए मंदिर की वास्तुकला और नक्काशी देखते ही बनती है, जिसे देखकर श्रद्धालु अभिभूत हो रहे हैं।लोकार्पण के बाद सीएमडी मुख़र्जी ने कहा कि “एनएमडीसी केवल खनन कंपनी नहीं है, बल्कि यह स्थानीय लोगों की आस्था और संस्कृति से भी जुड़ी हुई है। इस प्राचीन मंदिर को नए स्वरूप में लाकर हमने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया है।इसी क्रम में मंगलवार मुखर्जी ने किरंदुल में नवनिर्मित भव्य 10 मंजिला आवासीय टावर का भी उद्घाटन किया।यह टावर कर्मचारियों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास उपलब्ध कराएगा तथा परियोजना के इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाएगा। दो दिवसीय दौरे में सीएमडी ने परियोजना के विभिन्न कार्यों की समीक्षा भी की।







