जिला चिकित्सालय बेमेतरा में हुआ विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बेमेतरा:1 दिसम्बर 2025 : स्वास्थ्य विभाग राज्य कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ खेमराज सोनवानी के आदेशानुसार जिला बेमेतरा में विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर के अवसर पर जिला चिकित्सालय बेमेतरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम कलेक्टर रणबीर शर्मा एवं सीएमएचओ डॉ अमृत लाल रोहलेडर के निर्देशानुसार, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ लोकेश साहू व जिला नोडल अधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश के मार्गदर्शन पर आयोजित किया गया,कार्यक्रम को जिला स्वास्थ्य अधिकारी सह क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ बी एल राज ने विश्व एड्स दिवस मनाने पर जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष विश्व एड्स दिवस नए थीम के साथ मनाया जाता है
इस वर्ष का थीम व्यवधान पर काबू पाना और एड्स प्रतिक्रिया को बदलना है

एड्स प्रतिक्रिया को बदलने और व्यवधान पर काबू पाने के लिए, हमें कई महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे। सबसे पहले, हमें एड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को इसके बारे में शिक्षित करने की आवश्यकता है। हमें एड्स के लक्षणों, इसके प्रसार के तरीकों, और इसके उपचार के विकल्पों के बारे में जानकारी प्रदान करनी होगी।

दूसरा, हमें एड्स के परीक्षण और उपचार तक पहुंच बढ़ाने के लिए काम करना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी लोगों को एड्स के परीक्षण और उपचार तक पहुंच हो, विशेष रूप से उन लोगों को जो सबसे अधिक जोखिम में हैं।

तीसरा, हमें एड्स के साथ जीने वाले लोगों के प्रति भेदभाव और कलंक को कम करने के लिए काम करना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि एड्स के साथ जीने वाले लोगों को सम्मान और समर्थन मिले, और उन्हें अपने अधिकारों का आनंद लेने का अवसर मिले।

चौथा, हमें एड्स की रोकथाम के लिए नए और प्रभावी तरीकों को विकसित करने के लिए अनुसंधान और विकास में निवेश करना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारे पास एड्स के खिलाफ लड़ने के लिए सबसे अच्छे उपकरण और रणनीतियां हैं।

अंत में, हमें एड्स प्रतिक्रिया को बदलने और व्यवधान पर काबू पाने के लिए एक समन्वित और सहयोगी प्रयास करना होगा। हमें सरकारों, संगठनों, समुदायों, और व्यक्तियों के साथ मिलकर काम करना होगा ताकि हम एड्स के खिलाफ लड़ाई में सफल हो सकें।

सिविल सर्जन डॉ लोकेश साहू ने एच आई वी, एड्स, सिफलिश होने कारण व बचाव हेतु जानकारी देते हुए एच आई वी पीड़ित लोगों की गोपनीयता बरकरार रखते हुए ए आर टी की विस्तृत जानकारी प्रदान कर उनसे किसी प्रकार से दुआ भेद न करते स्वास्थ्य सुविधा लाभ हेतु सभी को शपथ दिलाई गई, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग विशेषज्ञ डॉ दीक्षा कश्यप ने गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से प्रथम तिमाही में एच आई वी एड्स सिफलिश जांच अनिवार्य रूप से कराने की बात कही साथ में एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी ,नोडल अधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश ने जिला में संचालित एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उच्च जोखिम वाले लोगों बीच एन जी ओ जीवन रेखा फाउंडेशन कार्यरत है उनसे भी संपर्क कर परामर्श जांच का लाभ उठा सकते हैं, आड़ सी टी सी परामर्शदाता पुराणिक नायक ने जिला चिकित्सालय बेमेतरा स्थित एच आई वी परामर्श एवं जांच सुविधा उपलब्ध के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया, परामर्शदाता विनेश्वर जायसवाल ने यौन रोग परामर्श जांच ईलाज के बारे में बताया,क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के दिनेश जयशवाल,गिरधर ने एच आई वी एड्स के साथ टी बी संक्रमण से जुड़ी जानकारी को लेकर जानकारी दी,जीवन रेखा फाउंडेशन के आशा चेलक ने विभिन्न हाई रिस्क समूह को लेकर एच आई वी एड्स सिफलिश होने पर जानकारी साझा किया,वहीं बेमेतरा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धन्नू द्वारा एच आई वी एड्स एक्ट 2017 पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया, अंत में प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी संजय तिवारी ने बताया एच आई वी एड्स सिफलिश पर सबको खुलकर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक जानकारी साझा करना चाहिए और सबको खासकर जो हाई रिस्क समूह में आते है उनको अपनी एच आई वी स्टैटस का पता होना चाहिए और अधिक जानकारी हेतु निःशुल्क नंबर 1097 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एच आई वी एड्स सिफलिश से जुड़ी समस्त सेवा जांच,परामर्श,दवाई शासन स्तर पर हितग्राहियों को पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है । अंत में डी एच ओ डॉ बी एल राज सिविल सर्जन डॉ लोकेश साहू नोडल अधिकारी डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा बेमेतरा जिला में एच आई वी एड्स सिफलिश पर जानकारी देने आई ई सी युक्त जागरुकता रथ को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया गया जो कि आई ई सी के साथ ध्वनियन्त्र माध्यम से बेमेतरा में लोगों को जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक करेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button