बेमेतरा जिले के होनहारों का सम्मान :कलेक्टर रणबीर शर्मा ने CGPSC 2024 में चयनित अभ्यर्थियों को किया सम्मानित

बेमेतरा : राज्य सेवा परीक्षा (CGPSC) 2024 में चयनित बेमेतरा जिले के प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों का सम्मान आज कलेक्टरेट के दृष्टि सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को साल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कलेक्टर ने कहा कि बेमेतरा जिले के युवाओं ने अपनी लगन, परिश्रम और अनुशासन से यह सफलता अर्जित की है। उनका यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने अभ्यर्थियों को आगे की सेवाओं में जनता की भलाई और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रेरणा दी।

सम्मानित अभ्यर्थियों मे सुश्री सुमिता टोंडरे, पिता – संजय टोंडरे, चयनित पद डिप्टी कलेक्टर, संदीप बघेल, पिता – कुमार बघेल, चयनित पद उप पुलिस अधीक्षक (DSP) किशोर कुमार जायसवाल, पिता गोविंद जायसवाल
चयनित पद — सहायक जेल अधीक्षक भगवंता साहू, पिता – आनंद राम साहू
चयनित पद — अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी, सुश्री नेहा मार्कण्डेय, पिता – पूरन मार्कण्डेय
चयनित पद — अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी
लक्ष्मी देवांगन, पिता – रामजी देवांगन, चयनित पद — आबकारी उप निरीक्षक मोनिका वर्मा, पिता – संतोष वर्मा
चयनित पद — राज्य कर निरीक्षक कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने चयनित युवाओं को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि उनकी यह उपलब्धि जिले के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा देगी। सम्मान समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ और अंत में कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को उनके सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button