सीएम साय की अध्यक्षता में 14 नवंबर को कैबिनेट बैठक

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक 14 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। बैठक दोपहर 12 बजे से मंत्रालय महानदी भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।
इस बैठक में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण प्रस्तावों और नीतिगत विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि राज्य के विकास कार्यों, योजनाओं की प्रगति और आगामी सत्र की तैयारियों को लेकर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।







