घर घूसकर गाली गलौज कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार

 रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डां. लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में घटना दिनांक से फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

विवरण:- इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 10/10/25 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10/10/25 को रात्रि 09:30 बजे करीबन मैं मनी यादव, वाकेश खोरसी तरफ से पैदल गांव आतें समय देखे कि तालाब पार में कुछ लोंग जुआ खेल रहे तो वहाँ पर जाकर जुआ खेलने वालो को मना किये तो भोला सोनवानी बोला मैं जुआ खेलवा रहा हूं तुम मना करने वाला कौन होता हैं कहकर मां- बहन की गंदी-गंदी अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए जान से मारने कि धमकी दिये जिससे डरकर हम तीनो मेरे घर आये कुछ समय पश्चात भोला सोनवानी, अनिल सोनवानी, राजेश सोनवानी, अजय सोनवानी चारो लोग हाथ में डण्डा लेकर घर दरवाजा के सामने आकर गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए जबरन घर अंदर घुसकर मुझे और मेरे चचेरा भाई वाकेश के सिर में अनिल सोनवानी द्वारा डण्डा से मारपीट किये जिससे चोंट लगने से खून निकल रहा है एवं मेरी घर की महिलाएं भाई बहू नोमित्रा यादव के चोंटी पकड़कर जमीन पर पटक दिया तथा मुक्का से मारे तथा मेरी पत्नी श्रीमती टुपेश्वरी यादव को भी हाथ खींचकर पटक दिया मेरे दादा भुरवा एवं मेरे पिता जासल यादव बीचबचाव करने का प्रयास किये तो उसे भी घर के अंदर मारपीट किये जिससे मेरे दादा के बांया घुटना, जांघ ,छाती, दांहिना कोहनी,को पटककर चोंट पहुंचाये तथा हाथ-मुक्का व लाठी से मारपीट कर जान सहित खतम करने की धमकी दिये हैं कि रिपोर्ट पर अपराध कायमकर विवेचना में लिया गया प्रकरण में प्रार्थी/ आहतों का CHC खरोरा से मुलाहिजा कराया गया है घटनास्थल निरीक्षण कर साक्षियों के कथन लेख किये हैं दौरान विवेचना के आरोपियों के विरूद्ध अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आज दिनांक 25/10/25 को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आरोपीगण नाम पता-
(1)अनिल सोनवानी पिता मनीराम सोनवानी उम्र 33 वर्ष
(2) राजेश पिता स्व. मंगलाराम सोनवानी उम्र 40 साल
(3) अजय पिता धनीराम सोनवानी उम्र 33 साल
(4) कल्याण उर्फ भोला पिता मनीराम सोनवानी उम्र 38 साल साकिनान अछोली थाना खरोरा जिला रायपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button