राज्य स्तरीय शालेय हॉकी स्पर्धा में बारगांव के खिलाड़ी ने जीते कांस्य पदक

बेमेतरा  : स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सत्र 2025–26 के तहत आयोजित 25 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 15 अक्टूबर तक कोरबा में आयोजित किया गया जिसमें बेमेतरा जिले के बेरला ब्लॉक के अंतर्गत खेल गांव बारगांव से 08 खिलाड़ियों ने दुर्ग संभाग की टीम से हिस्सा लिया जिसमें 04 बालक एवं 04 बालिका शामिल थी बालक वर्ग में बारगांव के खिलाड़ियों ने दुर्ग संभाग टीम की ओर से खेलते हुए खेल भावना का परिचय देते हुए टीमवर्क और फिटनेस का बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने कलात्मक,रचनात्मक और उम्दा कौशल,उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का दमदार प्रदर्शन करते हुए दुर्ग संभाग को प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर जीत दिलाकर कांस्य पदक कब्जा कर अपने नाम किया जिसमें चिंता राम पटेल ने पूरे टूनामेंट में अपने दमदार खेल प्रदर्शन से सुर्खिया बटोरी अपने उत्कृष्ट खेल का परिचय देते हुए सरगुजा के खिलाफ 01 गोल,रायपुर के खिलाफ 02 गोल एवं बस्तर के विरुद्ध 01 गोल कर हॉकी खेल में दुर्ग संभाग टीम को कांस्य पदक जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही बारगांव के सभी खिलाड़ी करण लाल,ओमकार निषाद,कुलदीप कुमार ने भी अच्छा प्रदर्शन किया एवं बालिका वर्ग में लोकेश्वरी साहू,ममता पाल,कावेरी

साहू,खुशी कुर्रे ने भी अपने खेल से काफी सुर्खिया बटोरी
इस अवसर पर विद्यालय की व्यायाम शिक्षिका (कोच) तुलसी साहू ने खिलाड़ियों की बड़ी उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि यह एक स्वर्णिम क्षण है, विद्यालय को हॉकी खेल में 04 कांस्य पदक प्राप्त हुआ,विद्यालय के 08 बालक एवं बालिकाओं ने राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा हॉकी प्रतियोगिता में दुर्ग संभाग टीम से हिस्सा लिया जिसमें बालक वर्ग में दुर्ग संभाग की टीम से खेलते हुए खिलाड़ियों ने अपने चिर परिचित खेल का परिचय देते हुए बढ़िया खेल का प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान हासिल कर कांस्य पदक पर कब्जा किया प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र खिलाड़ी चिंता राम पटेल ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर पूरे टूनामेंट में 04 गोल कर अच्छा प्रदर्शन कर दर्शकों व निर्णायकों को अपने तरफ आकर्षित करते हुए सराहना प्राप्त किया और एक होनहार खिलाड़ी के रूप में उभर कर सामने आया,साथ ही विद्यालय के अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने अपने का उम्दा प्रदर्शन कर सुर्खिया बटोरी, खिलाड़ियों ने टीम वर्क,अनुशासन का बढ़िया उदाहरण प्रस्तुत किया, हॉकी खेल ग्रामीण अंचलों के खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़ने का एक बड़ा मंच बन रहा है,यह उबलब्धि आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को हॉकी खेल सहित अन्य खेलो के प्रति आकर्षित और प्रेरित करेगी
विद्यालय के प्राचार्य तीक्ष्ण साहू ने इस उपलब्धि पर व्यायाम शिक्षिका (कोच) तुलसी साहू एवं सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय के लिए यह ऐतिहासिक स्वर्णिम पल है राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा हॉकी प्रतियोगिता में हमारे विद्यालय के खिलाड़ियों ने अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीत कर विद्यालय का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित किया,यह उबलब्धि न केवल विद्यालय की है बल्कि पूरे जिले के लिए उपबल्धि है साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने छात्र/छात्राओं की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कमाना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button