बीटीओए की नई टीम ने लिया बचेली सड़क निर्माण का जायज़ा

किरंदुल : दक्षिण बस्तर के सबसे बड़े ट्रक मालिकों के संगठन बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने जीत के तुरंत बाद ही ट्रक मालिकों और चालकों के हित में सक्रियता दिखानी शुरू कर दी है। संगठन की टीम शनिवार बचेली लोडिंग प्वाइंट जाने वाली सड़क निर्माण कार्य की जायजा लेने कार्यस्थल पहुंची।
अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि संगठन का पहला लक्ष्य ट्रक मालिकों और चालकों की समस्याओं का समाधान करना है। उन्होंने भरोसा जताया कि जिस तेजी से प्रयास हो रहे हैं, उसी तरह जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य पूरा होगा और ट्रक चालकों को राहत मिलेगी।एनएमडीसी बचेली के मुख्य प्रबंधक ने प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने सिविल विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि 3 दिन के भीतर सड़क बनाकर आवागमन बहाल किया जाए।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के इस प्रयास की ट्रक मालिकों और चालकों के द्वारा प्रशंसा किया जा रहा है।काफी समय से लोडिंग प्वाइंट सड़क की बदहाली से ट्रक मालिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था अब उम्मीद जगी है कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा। इस दौरान बीटीओए के अध्यक्ष मनोज सिंह सचिव आकाश गोयल उपाध्यक्ष विजयंत सिंह गौतम सहसचिव विश्वजीत पिंकू सरकार सह सचिव वैभव साहा कोषाध्यक्ष मनीष नायक आदि मौजूद थे।







