कटघोरा विधानसभा : 23लाख के DMF फंड से विकास की ओर एक और बड़ता कदम

कटघोरा : आज कटघोरा विधानसभा के ग्राम पंचायत छिन्दपुर में जिला खनिज न्यास मद योजना अंतर्गत तीन सी.सी. रोड का भूमि पूजन किया। साथ ही हाई स्कूल परिसर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

विकास की सौग़ात में क्रमशः
1. मेन रोड से मुक्तिधाम तक 8 लाख
2. मुडियानार मेन रोड से तालाब तक
5 लाख
3. मुडियानार मेन रोड से बस्ती तक 10 लाख
इस अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल जी जिला पंचायत सभापति श्री विनोद यादव जी मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर जी महामंत्री हेमंत तिवारी जी सरपंच श्रीमती शंकुती कंवर जी श्री रामसिंह राठौर जी ,छत्रपाल राठौर ,सचिन राठौर,शंकर लाल यादव ,मनहरण राठौर ,गजानंद राठौर ,जिलाकार्यसमिति सदस्य कृष्णानंद राठौर ,उपाध्यक्ष हुलेश राठौर ,पूर्व सरपंच प्रताप कंवर जी,अशोक पाटले ,प्रभारी प्राचार्य भार्गव सर ,लकेश्वर साहू ,टंडन सर ,काठले सर ,लकेश्वर राजवाड़े ,उमाशंकर पाटले ,राजेश कश्यप ,स्वाति राठौर ,सोनी मैडम , चन्द्रभान यादव खान मैडम , पूर्णिमा साहू ,सुशीला गोस्वामी , गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।







