भिंभौरी सेवा सहकारी समिति में खाद वितरण में बड़ी उपलब्धि

बेमेतरा : खरीफ वर्ष 2025 के लिए जिले की सेवा सहकारी समिति भिंभौरी में खाद वितरण की प्रक्रिया में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। इस वर्ष समिति ने खाद वितरण और भंडारण के क्षेत्र में पिछले वर्ष की तुलना में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जिससे क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल रहा है। सेवा सहकारी समिति भिंभौरी द्वारा गत वर्ष 2024 में 442.125 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया गया था। इस वर्ष अब तक 338.400 मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण कर लिया गया है, जिसका वितरण लगातार किया जा रहा है। यह गत वर्ष की तुलना में 76.53% है। इसी प्रकार, पिछले वर्ष जहाँ 37.960 मीट्रिक टन डीएपी का वितरण किया गया था, वहीं इस वर्ष अब तक 40.000 मीट्रिक टन डीएपी का भंडारण कर वितरण किया जा रहा है, जो 108% की बढ़त को दर्शाता है। एमओपी की बात करें तो वर्ष 2024 में 80.050 मीट्रिक टन वितरण हुआ था जबकि इस वर्ष 100.000 मीट्रिक टन का वितरण हो चुका है, जो 80% की प्रगति है।
एसएसपी के क्षेत्र में सबसे उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है—पिछले वर्ष के 114.70 मीट्रिक टन की तुलना में इस वर्ष 175.950 मीट्रिक टन एसएसपी का वितरण हुआ है, जो 153.40% की बढ़त है। वहीं 20:20:0:13 खाद का वितरण इस वर्ष 75.00 मीट्रिक टन हुआ, जबकि गत वर्ष 104.120 मीट्रिक टन वितरण हुआ था, जो 72% के बराबर है। भिंभौरी समिति के माध्यम से किसानों को केसीसी के तहत भी सहायता प्रदान की जा रही है। गत वर्ष समिति के 1945 केसीसी धारक किसानों को ऋण वितरित किया गया था। इस वर्ष 27 नए केसीसी कार्ड बनाए गए हैं। किसानों को एग्री-स्टैक पोर्टल में पंजीयन कर खाद वितरण प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाया गया है। अब तक कुल खाद वितरण का लगभग 80% वितरण केसीसी माध्यम से पूरा कर लिया गया है।
जिले के उप संचालक कृषि श्री मोरध्वज डडसेना ने जानकारी दी कि खाद की आपूर्ति और वितरण पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। रैक पॉइंट से नियमित रूप से खाद की आपूर्ति की जा रही है और समितियों में मांग के अनुसार भंडारण कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले को गतवर्ष के कुल डीएपी वितरण का 56% भाग अब तक प्राप्त हो चुका है, जबकि इसके विकल्प के रूप में 132% एनपीके और 162% एसएसपी प्राप्त हो चुका है। इस प्रकार बेमेतरा जिले को अब तक कुल 97% खाद गत वर्ष की तुलना में प्राप्त हो चुका है, जिससे खरीफ फसल की तैयारी और रोपाई कार्य में किसानों को कोई बाधा न हो। आज जिले को 500 मीट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया प्राप्त हुआ है, जिससे आगामी दिनों में खाद की मांग को और बेहतर ढंग से पूरा किया जा सकेगा।
जिला प्रशासन की ओर से अपील
कृषि विभाग और जिला प्रशासन किसानों से अपील कर रहे हैं कि वे पंजीयन उपरांत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार खाद प्राप्त करें और अनुशासित तरीके से वितरण व्यवस्था में सहयोग करें। खाद की उपलब्धता पर्याप्त है और किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।







