पुसामीपारा में सामुदायिक भवन और सोड़ीपारा में देवगुड़ी निर्माण कार्य का भूमिपूजन

सुकमा :  बस्तर सांसद महेश कश्यप गुरुवार को अपने एकदिवसीय प्रवास पर सुकमा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन और स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत की। सांसद श्री कश्यप के द्वारा पुसामीपारा में सामुदायिक भवन और सोड़ीपारा में देवगुड़ी का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। नगरीय निकाय सुकमा में सांसद निधि से 20 लाख की लागत से पुसामीपारा में सामुदायिक भवन और सोड़ीपारा में 5 लाख की लागत से देवगुड़ी निर्माण का भूमिपूजन किया गया। नागरिकों को संबोधित करते हुए सांसद महेश कश्यप ने कहा कि हमारी सरकार सबके साथ सबका विकास सबका विश्वास ध्येय वाक्य के साथ विकास मार्ग पर चल रही है। शासकीय योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर संकल्प से सिद्धि तक कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। 25 वर्ष पहले जब छत्तीसगढ़ राज्य का गठन नहीं हुआ था तब अधिकारियों कर्मचारियों की अविभाजित बस्तर पोस्टिंग को कालापानी की सजा मानी जाती थी।

सा इसलिए क्योंकि उस समय बस्तर में पक्की सड़क की पहुंच बहुत कम थी। सड़क मार्ग में आवागमन के लिए बस की कमी थी और जगह जगह पर माओवाद का खतरा था। गांवों में मूलभूत सुविधाओं की कमी थी। पर वर्तमान में परिस्थिति और समय बदल गया है। बस्तर अब नए कलेवर में नजर आ रहा है। चारों ओर गांव से लेकर शहर तक सड़कों का जाल बिछ गया है। अंदरूनी दूरस्थ इलाकों तक बिजली और पानी की सुविधा पहुंच चुकी है। अब समूचे बस्तर समेत सुकमा जिले में शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर ग्रामीण खुशहाल नजर आ रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक माओवाद के कारण लगभग 2000 से अधिक ग्रामीण और 1300 से अधिक जवान शहीद हो चुके हैं। इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक बस्तर सहित सम्पूर्ण देश को माओवाद मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। सभी मूलभूत सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास हमारी सरकार के द्वारा किया जा रहा है। पर्यटन की दृष्टि से देश के मानस पटल में बस्तर का नाम प्रसिद्ध है।

भारत का नियाग्रा कहलाने वाला चित्रकूट, कांगेर घाटी नेशनल पार्क और घुड़वारास बस्तर में स्थित हैं। बस्तर की अलग ही पहचान है। सुकमा जिले से मेरा अलग ही आत्मीय लगाव है। यहाँ के मतदाताओं ने मुझे भरपूर प्यार दिया है। आज मेरी सांसद निधि से सामुदायिक भवन और देवगुड़ी का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही सुकमा जिले के नगरीय निकायों में 2-2 पानी टैंकर प्रदान किया गया। जल्द ही अन्य विकास कार्यों की स्वीकृति जिलेवासियों को दी जाएगी।कार्यक्रम में वरिष्ठ जनप्रतिनिधि धनीराम बरसे ने भी नागरिकों को संबोधित किया। कार्यक्रम में जनसंपर्क निधि अंतर्गत 37 लोगों को स्वेच्छानुदान सहायता अनुदान राशि प्रदान किया गया। सांसद प्रतिनिधि अरुण सिंह भदौरिया, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हुंगा राम मरकाम, जनप्रतिनिधि विश्वराज चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माड़े बारसे, जिला पंचायत सदस्य कोरसा सन्नू, श्रीमती पार्वती प्रधानी, जनपद सदस्य श्रीमती ज्योति मुचाकी, समस्त पार्षद रंजीत बारठ, पार्षद श्रीमती आयशा हुसैन तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित एसडीएम सुकमा सूरज कश्यप, तहसीलदार अनिल ध्रुव, सीएमओ सुकमा पीके कोर्राम एवं नगरवासियों उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button