किरंदुल में महिलाओं द्वारा मनाया गया वट सावित्री व्रत

किरंदुल : लौहनगरी किरंदुल के विभिन्न स्थान जैसे श्री राघव मंदिर,गजराज कैम्प,बंगाली कैम्प,धरमपुर कैम्प,मेन मार्केट में सोमवार वट सावित्री व्रत का पालन किया गया।गौरतलब हैं प्रतिवर्ष ज्येष्ठ मास की अमावस्या को वट सावित्री व्रत मनाया जाता हैं।बता दें किरंदुल में महिलाओं ने वट वृक्षों की पूजा अर्चना कर अपने पति के लिए लंबी आयु की कामना किये।राघव मंदिर के प्रधान पुजारी सत्येंद्र प्रसाद शुक्ल ने बताया हिंदू धर्म में वट वृक्ष की पूजा और परिक्रमा का विधान है,महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए विशेष पूजा करती हैं।







