Asia Cup 2025 में नहीं उतरेगी Team India? पाकिस्तान को बड़ा झटका

नई दिल्ली :  एशिया कप 2025 को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। बीसीसीआई ने एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) यानी जिसके हेड पाकिस्तान के मोहसिन नकवी हैं, उन्हें ये जानकारी दी हैं कि भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगी।बीसीसीआई का कहना है कि वह अपनी महिला टीम को भी इमर्जिंग एशिया कप में हिस्सा नहीं लेने देंगे, जो जून में श्रीलंका में होने वाला है और पुरुष एशिया कप 2025 में भी टीम इंडिया भाग नहीं लेगी। ये रिपोर्ट ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के अखबार में छपी खबर के जरिए सामने आई है।

Team India नहीं खेलेगी Asia Cup 2025?

दरअसल, भारतीय टीम के एशिया कप 2025 (Asia Cup India) के लिए हिस्सा नहीं लेने की खबर सामने आई है। ये फैसला भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण लिया जा सकता है। इसकी ऑफिशियल जानकारी अभी तक सामने नहीं आई। बता दें कि पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद हाल ही में भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर एक सैन्य कार्यवाई की थी, जिसका नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ था।
इस वजह से अब ये खबर सामने आई है कि बीसीसीआई अब उस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को नहीं भेजना चाहता है जिसका आयोजन एसीसी कर रहा है और जिसका हेड पाकिस्तान का एक मंत्री है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,“इंडिया की टीम उस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती जिसका आयोजन एसीसी कर रहा है और जिसका हेड पाकिस्तान का एक मंत्री है। यह पूरे देश की भावना है। हमने एसीसी को बता दिया है कि हम महिला इमर्जिंग एशिया कप से हट रहे हैं और आगे भी उनके आयोजनों में हमारी भागीदारी रुकी रहेगी। हम इंडिया की सरकार के साथ लगातार बात कर रहे हैं।”

बता दें कि इस साल का एशिया कप भारत में होना है और अगले साल टी20 वर्ल्ड कप है इसलिए यह टी20 फॉर्मेट में खेला जाना था। पिछला एशिया कप 2023 में हुआ था, जिसे भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता था। ये माना जा रहा है कि एशिया कप के ज्यादातर स्पॉन्सर भारत से हैं, इसलिए बीसीसीआई के इस फैसले से यह टूर्नामेंट रद्द भी हो सकता है।

पिछली बार एशिया कप पाकिस्तान में हुआ था, लेकिन बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था, इसलिए टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर खेला गया था। भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों के चलते अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button