किरन्दुल नगरपालिका को मिले 02 नए फोंगिंग मशीन

किरन्दुल : किरंदुल नगरपालिका अध्यक्ष रूबी शैलेंद्र सिंह के पहल से पालिका परिषद में 02 फोंगिंग मशीन लाएं गए।नगरपालिका अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी की उपस्थिति में रविवार फोंगिंग मशीन से छिड़काव कार्य करवाया गया।सीएमओ शशिभूषण महापात्र ने बताया कि जून जुलाई माह में नगर के बहुत से वार्डों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता हैं, जिसके कारण डेंगू मलेरिया का खतरा बना रहता हैं,जिसे ध्यान में रखकर फोंगिंग मशीन लाया गया हैं।







