छत्तीसगढ़ में 51,000 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का तोहफा गृह प्रवेश उत्सव 13 मई को

बेमेतरा: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) शासन की महत्वाकांक्षी और हितग्राहीमूलक योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब एवं बेघर परिवारों को पक्के आवास प्रदान कर लाभान्वित करना है। इसी क्रम में दिनांक 13 मई 2025 को माननीय केन्द्रीय मंत्री, ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार, श्री शिवराज सिंह चौहान जी की गरिमामयी उपस्थिति में सरगुजा (अंबिकापुर) में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत, योजनांतर्गत मार्च 2025 से अब तक छत्तीसगढ़ राज्य के लगभग 51,000 हितग्राहियों के पूर्ण आवासों में गृह प्रवेश उत्सव का आयोजन प्रस्तावित है।
इस अवसर पर बेमेतरा जिले में लगभग 2,514 आवासों में गृह प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा, जिसका जनपदवार विवरण निम्नानुसार है:
•जनपद पंचायत बेमेतरा: 496 आवास
•जनपद पंचायत बेरला: 540 आवास
•जनपद पंचायत नवागढ़: 650 आवास
•जनपद पंचायत साजा: 828 आवास
गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत् निम्नलिखित गतिविधियाँ सुनिश्चित की जाएंगी:
•पूर्ण आवास प्राप्त हितग्राहियों के घरों में दीप प्रज्वलन, रंगोली, स्वागत तोरण, हवन-पूजन एवं अन्य शुभ गतिविधियों का आयोजन, ताकि यह अवसर और अधिक स्मरणीय बन सके।
•स्थानीय निर्वाचित पंचायती राज प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
•गृह प्रवेश करने वाले सभी लाभार्थियों को अभिसरण के माध्यम से अन्य योजनाओं से जोड़ने हेतु प्रेरित किया जाएगा, ताकि उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button