एनडीपीएस एक्ट के आरोपी की फरारी के बाद चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

रायपुर : ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी ने आमानाका थाने में पदस्थ चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में दो हेड कांस्टेबल और दो आरक्षक शामिल है।
दरअसल, थाना आमानाका के अपराध क्र. 118-25 धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में आरोपी धर्मेंद्र सिंह पिता पूरन सिंह व अमृतपाल सिंह पिता सुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। इस दौरान अमृतपाल सिंह पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इस गंभीर लापरवाही पर एसएसपी डाॅ लाल उमेद सिंह ने प्रआर मेलाराम प्रधान, प्रआर प्रमोद पटेल, आरक्षक रिजवी डहरिया, आरक्षक सचिन मंगेश्कर को निलंबित कर दिया है।
नीचे देखें आदेश…








