एक दूसरे से टकराईं पांच गाड़ियां… दुर्ग-राजनंदगांव बाइपास पर हुआ बड़ा हादसा

छत्तीसगढ़ के दुर्ग-राजनंदगांव बाइपास पर एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां पांच गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं. इस हादसे में एक सवारी बस भी शामिल थी, जिसमें 14 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को जिला चिकित्सालय दुर्ग में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा तब हुआ जब लोहे से भरे ट्रक ने अचानक ब्रेक मारे. इसके बाद, देखते ही देखते 5 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया और यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार है.







