राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना मंजूर ,कैबिनेट की मुहर

kkbnews:-रांची. झारखंड कैबिनेट ने राज्यकर्मियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को स्वीकृति दे दी है. इसके साथ दुमका हवाई अड्डा से नियमित उड़ान के लिए भी कदम बढ़ा दिया है. मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में झारखंड कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई जिसमें कुल 18 प्रस्तावों पर स्वीकृति दी गई. हेमंत सोरेन सरकार ने कई बड़े-बड़े फैसले किए हैं जिनमें चतरा में स्पेशल कोर्ट के गठन के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया है. झारखंड कैबिनेट के स्वीकृत प्रस्ताव के तहत स्वास्थ्य विभाग के तहत जिला पारामेडिकल स्टाफ के लिए नियमावली का गठन किया गया है. राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने पर भी मुहर लग गई है. दुमका हवाई अड्डा से नियमित उड़ान के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ झारखंड के इकरारना (समझौता) को स्वीकृति दे दी गई है. अनुसंधानकर्ता को मोबाइल सेवा देने पर मुहर लगी है.कैबिनेट ने नारकोटिक्स के तहत दर्ज मामलों में चतरा में विशेष न्यायालय का गठन का निर्णय लिया है. वहीं, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल सहित दूसरे अन्य अस्पतालों के लिए पदों के सृजन का भी प्रस्ताव स्वीकार किया गया है. इसके लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत झारखंड पारा मेडिकल जिला स्तरीय संवर्ग (नियुक्ति, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त) नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति दी गयी है.







