IPL Media Rights: बोली के पहले ही दिन मीडिया राइट्स ने छुयी रिकॉर्ड रकम, तो सोशल मीडिया ने पोस्ट किए फनी memes

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले पांच साल (2023-27) के मीडिया अधिकारों के लिए रविवार को मुंबई में शुरू हुई ई-ऑक्शन के पहले दिन की बोली 43000 करोड़ की रकम को छू गयी. अब नीलामी का सिलसिला जब रविवार को सुबह ग्यारह बजे फिर से शुरू होगी, तो उम्मीद है कि यह बीसीसीआई (BCCI) के खजाने में बहुत ही मोटी रकम लेकर आएगा. बोर्ड पहले दिन ही पिछले साल की तुलना में ढाई रकम हासिल कर चुका है. पहले दिन रविवार को जैसे-जैसे खबरें छन-छनकर बाहर आती रहीं, वैसे वैसे ही ये खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी हैं और फैंस ने इन खबरों पर बहुत ही मजेदार मीम्स भी बनाए. और इन मीम्स ने भी क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया.







